Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 22, 2025

सीसीएसयू के छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि विभाग के कई विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

विभाग की छात्रा शगुन ने 248 अंक प्राप्त कर जेआरएफ, मोंटी सिंह ने जेआरएफ, अनुष्का शर्मा, अभय तोमर, देवाशीष, सोनिया सैनी, मनीषा शर्मा, अमित कुमार, पुष्पेन्द्र, आशीष कुमार, रश्मि त्यागी, किरातुलन, कृष्ण कान्त कपासिया और रेशु चौधरी ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विभाग के आचार्यों एवं विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, अनुशासन और सतत् अध्ययन का परिणाम है, बल्कि विभाग के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, कुशल मार्गदर्शन और प्रेरणादायी शिक्षण प्रणाली का प्रमाण भी है। देर शाम जारी परिणाम काफी मशक्कत के बाद वेबसाइट पर प्रदर्शित हो सके।

विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर संजीव कुमार शर्मा एवं समस्त शिक्षकों का सहयोग, समर्पण और मार्गदर्शन इस सफलता के पीछे की सशक्त प्रेरणा है। विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मुनेश कुमार ने सभी सफल अभ्यर्थियों को फ़ोन से बधाई और सतत अध्ययनरत रहने की सलाह दी। विभाग के शिक्षकों डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. सुषमा रामपाल, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. देवेन्द्र, डॉ. चंचल, डॉ. रवि एवं इशिता पांडे ने विद्यार्थियों की इस ख़ुशी पर प्रसन्नता जाहिर की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here