Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 22, 2025

औघड़नाथ मंदिर में डीएम व एसएसपी ने सुरक्षा प्रबंधों का किया स्थलीय निरीक्षण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श्रावण मास की शिवरात्रि एवं कांवड़ जलाभिषेक के पावन पर्व पर प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर मे अस्थायी औघड़नाथ मंदिर व कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम दर्शन हेतु मंदिर परिसर में अस्थायी औघड़नाथ थाना एवं कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। व्यापक स्तर पर ट्रैफिक पुलिस, इंटेलिजेंस यूनिट, महिला पुलिस, ड्रोन यूनिट एवं सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित की गई है। मंदिर परिसर तथा आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी नेटवर्क के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों या अवरोध की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा सके। सभी प्रमुख मार्गों, प्रवेश एवं निकास स्थलों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद एवं अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्त सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। श्रद्धालुओं से सहनशीलता, सहयोग एवं शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि पूजा, दर्शन एवं जलाभिषेक की समस्त प्रक्रिया सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अस्थायी औघड़नाथ थाना, कंट्रोल रूम की स्थापना

शिवरात्रि पर्व एवं कांवड़ जलाभिषेक के अवसर पर औघड़नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व्यापक एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मंदिर परिसर में अस्थायी औघड़नाथ थाना, कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है तथा ट्रैफिक पुलिस, PAC, ATS, इंटेलिजेंस विंग, महिला पुलिस बल की प्रभावी तैनाती की गई है।

ड्रोन कैमरों एवं CCTV के माध्यम से की जा रही निगरानी

संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों एवं CCTV के माध्यम से की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और श्रद्धा दोनों को प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि जलाभिषेक की समस्त प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here