Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 30, 2025

अभियुक्त के घर 82 की कार्यवाही का नोटिस चस्पा

 

अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना क्षेत्र की रामराज चौकी पुलिस ने बुधवार को निवासी जगजीवन पुरी रामराज मेरठ बिल्लू उर्फ गुरजीत पुत्र पीतम सिंह काफी दिनों से हाजिर न होने व फरार चल रहे अभियुक्त बिल्लू उर्फ गुरजीत के घर पहुंचकर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई।साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई। 

बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि अभियुक्त बिल्लू उर्फ गुरजीत सिंह के खिलाफ 172/10 मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।वारंट के बाद फरार चल रहे मुकदमे के इस आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश दिया।धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी। नोटिस चस्पा करने के दौरान चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा व उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here