Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 31, 2025

5 दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, कातिलों को दबोचा


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में कपड़ों की फेरी करने जा रहे अनुज निवासी ग्राम रहदरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें मृतक अनुज के पिता सतवीर ने पंकज को नामजद करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, काफी दिन पहले पंकज गांव में किसी फैसले में आया था। उसकी और अनुज की आपस में कहासुनी हो गई थी, जिस पर वह गांव से धमकी देकर वहां से चला गया था, उस दिन से ही रंजिश रखते हुए अनुज को गोली मारी है। 
थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि सतवीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, पंकज तभी से फरार चल रहा था। बृहस्पतिवार को पुलिस रोजाना की तरह गस्त करने के लिए निकली थी, तभी किठौर रोड पर एक बाइक सवार युवक संदिग्ध दिखाई दिया, जब पुलिस उसके पास गई तो वह भागने लगा, उसका पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायर की, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। आरोपी की पहचान पंकज पुत्र सुबे सिंह निवासी परीक्षितगढ़ के रूप में हुई, दो साथी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, एक साथी साहिल सैफी पुत्र नूर फरार चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here