अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज द्वारा स्वागत तथा परस्पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन नवप्रवेशित बैच 2025 के विद्यार्थियों के लिए किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. डॉ. रीना बिश्नाई तथा डॉ. प्रेम चन्द्रा द्वारा संयुक्त रूप से प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय के दिशा निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश चन्द्रा (पूर्व
न्यायमूर्ति उच्च-न्यायालय प्रयागराज) द्वारा विद्यार्थियों
को विधिक अध्ययन के लिए सुभारती लॉ कॉलेज का चयन करने पर
बधाई दी गई। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन माध्यम से उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों
की प्रक्रिया से नवांकुरों को परिचित कराया गया। न्यायालयों की प्रक्रिया देखकर
विद्यार्थियों ने कहा कि हम भी उच्च तथा उच्चतम न्यायालय तक पहुँच कर सुभारती लॉ
कॉलेज का नाम रोशन करना चाहते हैं। कार्यक्रम
के अन्त में डॉ. प्रेम चन्द्रा तथा प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई
द्वारा विद्यार्थी को चॉकलेट तथा पेन उपहार स्वरूप दिए गए।
No comments:
Post a Comment