अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ द्वारा स्वामी विवेकानन्द के महासमाधि दिवस पर स्वामी विवेकानन्द के दर्शन के मूल मूल्य विषय पर आगामी 4 जुलाई को दूसरा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है।
सेमिनार की मुख्य संयोजक व स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ की प्रमुख डॉ. मोनिका
महरोत्रा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द एक महान आध्यात्मिक व दार्शनिक धारा के
प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का जीवन व उनकी शिक्षा को देशहित व
युवाओं के उत्थान के उद्देश्य से सेमिनार में महान विद्वानों, शिक्षाविदों, आध्यात्मिक गुरू व वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा ज्योबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के
कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण मिशन दिल्ली के
सचिव सर्वलोकानद महाराज होंगे। इसके साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 200 प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम सत्यजीत रे
प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment