Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

सदर में 20 बार हुआ बिजली का कट, कवि ने बताया चमत्कार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सदर में बिजली का संकट छाया हुआ है, इस संबंध में कवि सौरभ जैन सुमन ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ सदर क्षेत्र दो दिनों से बिजली का महासंकट झेल रहा है।

शिवरात्री वाले दिन विद्यालक्ष्मी कॉम्लेक्स आबूलेन के सामने रखे हुए ट्रांसफार्मर में दिक्कत आई थी। व्रत उपवास के दिन पूरा दिन और रात लोगों ने भयंकर गर्मी में समय निकाला। बावजूद उसके अभी तक भी यह संकट टलने को तैयार नहीं। सदर निवासी क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने जब इस संदर्भ में सीडीओ सदर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अभी ट्रांसफार्मर की कोई समस्या नहीं है, ये रेगुलर कट है। थोड़ी देर में लाइट आ जाएगी। बस इसी आश्वासन पर सदर निवासी बार बार इस त्रासदी को झेल रहे हैं। सौरभ जैन सुमन ने ट्वीट कर एक व्यंग्य लिखा कि आज रात एक चमत्कार हुआ, हमारे मुहल्ले में 20 बार लाइट आई। पूरे मुहल्ले में उत्साह का वातावरण है। सरकार के समस्त दावों को ऊर्जा मंत्री के ही शहर में अधिकारी मुंह चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे बड़ी विडंबना क्या होगी? कि बार बार लोग बिजली घर के चक्कर लगा रहे हैं। बिल हैं कि छोटे छोटे घरों के 20 से 30 हजार तक आ रहे हैं और सप्लाई शून्य।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here