नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में ' मेरठ जिला कराटे चैंपियनशिप 2025 ' का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों का शारीरिक तथा मानसिक विकास करके उनकी प्रतिभा और कौशल को निखारना था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के दो छात्रों अमाया जैन व अमर अब्दल्ला ने स्वर्ण पदक तथा छह छात्रों शौर्य शर्मा, वशु राणा, पाखी, गर्व, मृगांक व आलिया गोयल ने रजत पदक प्राप्त किए। विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बृजभूषण ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक संदीप गोयल, संजय गोयल तथा सचिन गोयल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा व कौशल की भूरि -भूरि प्रशंसा की तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वीटा ओझा के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा, हमें छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने में खुशी हो रही है। यह आयोजन न केवल उनकी उपलब्धियों का जश्न है बल्कि उनकी मेहनत और समर्पण का भी प्रमाण है। भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में हमारे छात्र बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment