डॉक्टर अभिषेक डबास
नित्य संदेश, मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के मानविकी, भौतिक एवं गणितीय विज्ञान संकाय द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेपी विश्वविद्यालय ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गुना (म.प्र.) से आमंत्रित विशेषज्ञ प्रो. रश्मि त्यागी ने "नवीन सर्फैक्टेंट्स पर एक दृष्टि" विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में हुआ, जो ऑफ़लाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित हुआ। देशभर से 100 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभागिता की। माननीय कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेन्द्र ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए नवाचार व अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य वक्ता प्रो. रश्मि त्यागी ने सर्फैक्टेंट्स की आधुनिक अवधारणाओं, हरित रसायन, बायोसर्फैक्टेंट्स एवं नैनोटेक्नोलॉजी में उनके अनुप्रयोगों पर विस्तृत जानकारी दी। व्याख्यान के उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन आकृति गोस्वामी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हुआ। प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनोद त्यागी, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. अशोक गुप्ता, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment