Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 14, 2025

पैट्रोल से भरे टैंकर से टकराया ट्रक, बड़ा हादसा होते-होते बचा


संजय जैन 
नित्य संदेश, बिजनौर। शेरकोट में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सीमेंट से भरा ट्रक धामपुर जा रहा था। चुंगी नंबर पांच के पास चौराहे से ट्रक मोड़ते समय अचानक पेट्रोल से भरे टैंकर से टकरा गया, पुलिस मौके पर पहुंच गई। बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
         
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 74 धामपुर काशीपुर मार्ग पर सुबह करीब 11:00 बजे सीमेंट उतारकर धामपुर जा रहा ट्रक जिओ पेट्रोल के टैंकर से टकरा गया। गनीमत रही कि इस दौरान टैंकर से पेट्रोल लीकेज नहीं हुआ, न किसी वाहन में आग लगी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंचे कोबरा सिपाही हेड कांस्टेबल नीतिन यादव, प्रदीप यादव ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई तथा उसके बाद हाइड्रो की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया | इस बीच सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया, पुलिस दोनों वाहनों को अपने साथ थाने ले गई है |

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here