Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

प्राथमिक शिक्षक संघ नजीबाबाद की मासिक बैठक संपन्न


खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कपिल जैन को धमकी देने वाले शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की

आशीष जैन
नित्य संदेश, नजीबाबाद। बीआरसी कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नजीबाबाद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में शिक्षकों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नजीबाबाद राजमोहन गुप्ता को ज्ञापन देकर शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

बैठक में कक्षा एक से कक्षा तीन तक की अप्राप्त पुस्तकों के शीघ्र वितरण, अवरुद्ध चयन वेतनमान प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने, फॉर्म 16 की शीघ्र प्राप्ति पर चर्चा की गई। बैठक में सहायक अध्यापक मुदस्सर नजर द्वारा सहायक अध्यापक कपिल जैन को फोन पर दी गई धमकी के प्रकरण पर हुई कार्यवाही पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि यदि उक्त प्रकरण में पीड़ित शिक्षक को उचित न्याय नहीं मिलता है तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संजीव सहरावत, ब्लॉक मंत्री राजू सिंह, मोबीन हसन समेत अनेक शिक्षक व कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। सदस्यों में शिखा वर्मा, दिव्या शर्मा, चेतना, श्वेता माहेश्वरी, संजय चौहान, अक्षय तालियान, सुनील टोंक, अमित गोयल, निखिल मलिक, रोबिन सिंह, अमित त्यागी, अभयराम शर्मा आदि रहे। बैठक का संचालन कपिल जैन तथा अध्यक्षता संजीव सहरावत ने की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here