Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 24, 2025

पंचायत चुनावों व विधानसभा चुनावों को लेकर गठन पर दिया जोर

 


नित्य संदेश ब्यूरो

हापुड़ नागर रेस्टोरेंट में अपना दल (एस) के मेरठ मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर पंवार का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत व अभिनंदन किया, साथ में विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव विधि मंच कृपाल सिंह एडवोकेट, प्रदेश महासचिव सहकारिता वीरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ नेता बलीचंद पाल का भी स्वागत किया गया


सर्वप्रथम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल व अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्रों पर मालार्पण किया कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर पंवार ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देशों पर चलने व अपना दल (एस) को मजबूत करने पर भी बल दिया, जिससे दबे कुचले समाज के लोगों को सामाजिक न्याय मिल सके और उनका उत्थान हो सके उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों व विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए बूथ स्तर तक गठन पर जोर दिया। 

कार्यक्रम में आदेश त्यागी, आरिफ चौधरी, रवि चौधरी, इंद्रेश त्यागी, अनिल गुप्ता, काजी अफजल, संजय त्यागी, डॉ नीरज आर्य, मोबीन खान, अनिल त्यागी, ललित त्यागी, कार्तिक शर्मा, अशोक शर्मा, आबिद हुसैन, चौधरी वाहिद, संजय जाटव, शिवम गुप्ता, नफीस अहमद, शहजाद अहमद, अवनीश गर्ग आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here