Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 24, 2025

मोबाईल ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान हुआ आसान



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मोबाईल ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान हुआ और भी आसान हो गया है, अब उपभोक्ता डिस्कॉम के स्थान पर यू०पी०पी०सी०एल० का चयन कर आसानी से अपने विद्युत बिलों का ऑन लाईन भुगतान कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सभी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये मोबाईल ऐप के माध्यम से विद्युत बिल भुगतान की प्रक्रिया को और सुगम किया है। बिजली बिलों के भुगतान हेतु प्रचलित भीम ऐप गूगल पे, फोनपे, पेटीएम तथा अमेजॉन पे इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन विद्युत विद्युत बिल का भुगतान करने के दृष्टिगत अब उपभोक्ता को डिस्कॉम के स्थान पर UPPCL का चयन कर, उसके पश्चात् अपने जिले का नाम का चयन करना होगा, जिसके पश्चात् उपभोक्ता को खाता संख्या अंकित करना पड़ेगा। इसके पश्चात् विभिन्न ऑनलाइन भुगतान माध्यमों से विद्युत बिल भुगतान पूर्ण कर सकेंगे।

पूर्व में डिस्कॉम का उल्लेख करना पड़ता था, गलती से गलत डिस्कॉम भर देने पर उन्हें परेशानी होती थी, उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए UPPCL द्वारा यह संशोधन कर दिया गया - है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर पूर्व से ही उक्त व्यवस्था लागू है। दिनांक 01 मई, 2025 से नयी व्यवस्था पूर्ण रूप से समस्त प्रचलित ऐप पर उपलब्ध है तथा उपभोक्ताओं से आग्रह है कि जिला तथा डिस्कॉम के युग्म के चयन के आधार पर ही विद्युत बिल भुगतान करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here