Breaking

Your Ads Here

Friday, May 9, 2025

फिजियोथैरेपी कैम्प लगाकर खास और सेहतमंद दिन का किया आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामैडिकल साइंसेज के फिजियोथैरेपी डिपार्टमेन्ट की डा. उमराह खान व डा. शिवानी के मार्गदर्शन में फिजियोथैरेपी के छात्र/छात्राओं द्वारा आभा मानव मन्दिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन पंचवटी कॉलोनी गंगानगर का दौरा किया गया और वहाँ मौजूद बुजुर्गों के लिए फिजियोथैरेपी कैम्प लगाकर एक खास और सेहतमंद दिन का आयोजन किया गया।


इस मौके पर बुजुर्गों को कमर दर्द, सर्वाइकल दर्द, घुटनों के दर्द और जोड़ों की अन्य समस्याओं से राहत दिलाने के लिए विशेष व्यायाम करवाए गए। छात्र-छात्राओं ने वहाँ मौजूद सभी बुजुर्गों को उनकी समस्या के अनुसार आसान और मजेदार तरीकों से अलग-अलग व्यायाम करवाए। सिर्फ व्यायाम ही नहीं, बल्कि दिनभर में कई मनोरंजक गतिविधियाँ और छोटे-छोटे कार्य भी कराए गए, जिनसे वृद्धजन न केवल शारीरिक रूप से सक्रिय रहे, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्होंने आनंदित महसूस किया। डॉ. उमराह खान और डॉ. शिवानी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल बुजुर्गों के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि छात्र/छात्राओं के लिए भी सीखने का एक बेहतरीन अवसर होती हैं।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here