नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महाराणा प्रताप जयंती
पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सर्वण आर्मी ने बहसूमा
थाना प्रभारी और एसआई देवकी नंदन के विरुद्ध कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
बतादे कि 9 मई को महाराणा
प्रताप जयंती पर जिला प्रशासन की अनुमति से रामराज क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई
थी। यात्रा में शामिल कुछ युवकों के पास मियान में बंद तलवारें थीं। संगठन के अनुसार,
बहसूमा थाना पुलिस ने न केवल तलवारें छीनीं, बल्कि महाराणा प्रताप की मूर्तियों को
भी नुकसान पहुंचाया। सर्वण आर्मी के पदाधिकारी अभिषेक ठाकुर और पूजा ठाकुर के नेतृत्व
में कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों
ने यात्रा में शामिल लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया। पूजा ठाकुर ने कहा कि थाना प्रभारी
संगठन के सदस्यों पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी
पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने
कहा कि महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन ने स्पष्ट किया है
कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment