नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना जानी में तहरीर देते हुए युवक ने बताया कि 10 अप्रैल को परीक्षितगढ़ से वह अपनी पत्नी सोनिया वर्मा, पुत्र उज्जवल वर्मा एवं पुत्री राधिका तथा घरेलू सामान सहित पांडव नगर मेरठ में किराए पर रहने लगा था।
किराए पर रहने की जिद पत्नी की थी, ऐसा करने के लिए पत्नी ने मुझे मजबूर कर दिया। परिवार न टूटे इस कारण किराए पर रहने उचित समझा, परंतु 2 मई को किसी आवश्यक कार्य से परीक्षितगढ़ दो दिन के लिए रुका तो मेरी पत्नी ने मेरी अनुपस्थिति में अपने छोटे भाई संदीप के साथ मिलकर घर का सारा घरेलू सामान और दोनों बच्चों को लेकर तथा कुछ जेवरात लेकर अपने घर शिवालखास पहुंच गई। पत्नी के पास मेरे मूल शिक्षक दस्तावेज है, जो मुझे नहीं दे रही। जिनकी अब मेरी परीक्षा भी होनी है और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट वह नहीं दे रही है, जिससे मैं परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता।
पति ने थाने में तहरीर देते हुए अपने बच्चों में अपने सामान तथा ओरिजिनल डॉक्यूमेंट दिलाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment