नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बहुत जल्द ही बॉलीवुड एक्टर गुरमीत दीवान बॉलीवुड हिंदी फिल्म फेमस कॉलेज लवर करने जा रहे हैं, जिसमें वह मुख्य किरदार में नजर आएंगे, यह फिल्म कॉलेज लाइफ पर आधारित है।
एक्टर गुरमीत दीवान इससे पहले भी एक वेबसीरीज कर चुके हैं और हिन्दी टीवी सीरियल्स सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल इत्यादि में भी काम कर चुके हैं और साथ ही वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काफी फिल्मों, शॉर्ट फिल्म इत्यादि में काम कर चुके हैं, यह फिल्म उनके ही फिल्म प्रोडक्शन अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले बनेगी, और साथ ही कोलैबोरेशन में बी एस एंटरटेनमेंट मिलकर यह फिल्म तैयार करेंगे। इस फिल्म की कहानी व स्क्रीनप्ले संपूर्ण हो चुका है, अभिनेता गुरमीत दीवान इस फिल्म को लेकर काफी गंभीर हैं और बहुत ही मेहनत और लगन के साथ इस वह इस फिल्म कि तैयारी कर रहे हैं।
बातचीत के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि जल्द ही इस हिंदी बॉलीवुड फिल्म कि कास्टिंग कंप्लीट करके अगले माह में शूटिंग प्रारंभ की जाएगी, अभिनेता गुरमीत दीवान इस फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता नजर आयेंगे।
No comments:
Post a Comment