Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 17, 2025

समाजसेवी आजाद बंसल की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारे का आयोजन


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज में समाजसेवी आजाद बंसल की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी राकेश देवी व उनके पुत्र राहुल बंसल, रोहित बंसल तथा पुत्र वधुओं ने हवन कुंड में आहुति देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वही समाजसेवियों व नेता गणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। 

बता दें कि रामराज में समाजसेवी आजाद बंसल की शनिवार को सिद्ध पीठ फिरोजपुर महादेव मंदिर परिसर में चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उनके पुत्र रोहित बंसल, राहुल बंसल व उनकी धर्मपत्नी राकेश रानी ने हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित दी गई।भाजपा के पूर्व प्रत्याशी व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह ने उनके जीवन और संघर्ष को याद किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ,ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल, पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विपेन्द्र सुधा वाल्मीकि, विपिन मनचंदा, डाक्टर श्रीपाल कोहली, सुदर्शन गोयल, ब्रह्मचारी सिंह, ठाकुर मुकेश सिंह, जसवीर राणा, सुनील पोसवाल क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here