Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 15, 2025

रॉयल किंग शास्त्री नगर और राय स्पोर्ट्स के बीच खेला गया मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत में चल रहे तीसरे महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एक मैच खेला गया। मैच रॉयल किंग शास्त्री नगर और राय स्पोर्ट्स के बीच खेले गये। मैच में रॉयल किंग ने टॉस जीत कर पहले गेंद बाजी का फैसला कर।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राय स्पोर्ट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 203 रनस ही बना सकी। राय स्पोर्ट्स कि ओर से रवि श्रीवास्तव 66 और अभिषेक राय ने 67 बनाएं। रॉयल किंग शास्त्री नगर की ओर से दीपक, नीटू और विजय ने 1-1 विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी रॉयल किंग शास्त्री नगर की शुरवात अच्छी रही और उनकी टीम के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने 30 ओर 38 रनों का योगदान दिया। रॉयल किंग शास्त्री नगर की तरफ से सब से ज्यादा 61 रन विवेक ने बनाए। राय स्पोर्ट्स की ओर से अभिषेक राय ने 3 विकेट लिए।

मैन ऑफ़ द मैच: विवेक शर्मा 
बेस्ट बैट्समैन : रवि श्रीवास्तव 
बेस्ट बॉलर : अभिषेक राय
बेस्ट फील्डर : रवि डिग्गी 
आयोजक सचिव अतहर अली जी ने बताया की अगले हफ्ते से दूसरे राउंड के मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here