Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 15, 2025

प्रबन्ध निदेशक ने फोनरवा सेक्टर-52 पहुंचकर व्यापारियों, रेजीडेण्ट वेलफेयर एसीयोसीयेशन एवं उद्योग बन्धु के प्रतिनिधियों से किया सीधा संवाद


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने कहा कि गौतमबुद्धनगर उद्योग एवं व्यापार का उद्यमशीलता का केन्द्र बिन्दु है। डिस्कॉम उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को 24X7 सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए दृढसंकल्पित है। उद्योग एवं व्यापार न केवल राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि रोजगार सर्जन की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं।

प्रबन्ध निदेशक ने यह बात फोनरवा आफिस सेक्टर-52 में उद्यमियों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों रेजीडेण्ट वेलफेयर एसीयोशेसन के साथ सीधा संवाद करते हुए कही। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में उद्यमियों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने केवल रोजगार के अवसर पैदा किये हैं, बल्कि राष्ट्र एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भी एक अलग पहचान दिलाई है। प्रबन्ध निदेशक ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ विद्युत विभाग के साथ बेहतर समन्वय एवं सीधा संवाद स्थापित करने के लिये नियमित रूप से प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को बैठकों का आयोजन किया जाये। प्रबन्ध निदेशक ने सेक्टरवार रेजीडेण्ट वेलफेयर एसीयोसीयेशन के प्रतिनिधि, व्यापारियों एवं उद्योग बन्धुओं के प्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गई बिजली समस्याओं को सुना और बिजली संबंधी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने एलटी लाईन एवं केबिल अन्डर ग्राउड करने, ट्रिपिंग आदि समस्या से प्रबन्ध निदेशक को अवगत कराया।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक द्वारा सेक्टर वार विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्याओं पर समीक्षा करते हुए रेजीडेण्ट वेलफेयर एसीयोसीयेशन के महासचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि बीते दिनों ऑधी एवं बारिश से विद्युत व्यवधान होने पर विद्युत विभाग की टीम द्वारा कडी मेहनत कर, विद्युत आपूर्ति बहाल करने में सरहानीय कार्य किया गया। उन्होंने इसके लिए बिजली बिजली विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का आभार व्याक्त किया। बैठक में सेक्टर 45 के अंकित गोयल द्वारा बिल संबंधी शिकायत करने पर अजय यादव उपखण्ड अधिकारी-8 को शो-कोज नोटिस एवं अवकाश के दिन बिना सूचना पर बार-बार शट-डाउन लेकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति कई घंटे बाधित होने पर अजय कुमार गुप्ता (उपखण्ड अधिकारी-7) को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अंतर्गत नोएडा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुदृढीकरण हेतु बिजनेस प्लॉन वित्तीय वर्ष 2023-24 निम्नलिखित कार्य एवं अन्य सुधार किए गए।प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार के लिए बिजनेस प्लॉन मद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 152.67 करोड रूपये की लागत से कुल 945 कार्य स्वीकृत हुए जिसमें से 02 नग 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण, 04 नग पॉवर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 446 नग विभिन्न क्षमता के वितरण ट्रांसफॉर्मरों की क्षमतावृद्धि, 250 नग नये वितरण ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना, 61 नग 33/11 केवी एल०टी० लाईनो के निर्माण एवं सुदृढीकरण से संबंधित कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं इसके अतिरिक्त 357 नग अन्य विविध कार्यों को पूर्ण कर, जनपद गौतमबुद्ध नगर की विद्युत आपूर्ति को सुदृढीकरण किया गया है। 

इसके अतिरिक्त अन्य विविध कार्य जिसके अर्न्तगत 33 केवी लाईन का सुदृढीकरण, 11 केवी लाईन का सुदृढीकरण, एलटी लाईन के जर्जर तार बदलना, क्षतिग्रस्त वीसीबी बदलने का कार्य तथा 33/11 केवी उपकेन्द्रों का सुदृढीकरण एवं प्रोटेक्शन सम्बन्धी कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here