आशीष जैन
नित्य संदेश, नजीबाबाद। तस्लीम अहमद पुत्र हसमत अली उम्र 40 वर्ष निवासी हर्षवाड़ा थाना नजीबाबाद की मुंबई से गाड़ी में रिजर्वेशन कराकर आते हुए ट्रेन में अचानक से मौत हो जाने से जीआरपी गाजियाबाद में हड़कंप मच गया।
ट्रेन में मौजूद सवारी के द्वारा रेलवे विभाग को जानकारी दी गई कि एक व्यक्ति ट्रेन में मूर्छित अवस्था में अपनी सीट पर पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस गाजियाबाद के द्वारा तस्लीम को ट्रेन से उतर गया और डॉक्टर से परीक्षण कराया गया। डॉक्टर के द्वारा तस्लीम को मृतक घोषित कर दिया गया। जीआरपी गाजियाबाद पुलिस द्वारा मृतक तस्लीम अहमद के पास से उसकी आईडी बरामद हुई घरवालों से संपर्क किया गया और उन्हें सूचना दी गई ।खबर सुनते ही घर वाले गाजियाबाद पहुंचे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।
बीती रात्रि तस्लीम केशव को दफनाया गया। परिजनों के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि तस्लीम काम के सिलसिले में मुंबई गया था। वहां काम ना चल पाने के कारण वापस आ रहा था। तस्लीम रिजर्वेशन के डिब्बे में यात्रा कर रहा था। अगर तस्लीम को रेलवे में मौके पर स्वास्थ्य सेवा मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी।
No comments:
Post a Comment