Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 18, 2025

हस्तिनापुर गंगा में स्नान करते वक्त चाचा-भतीजे की डूबने से मौत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ हस्तिनापुर स्थित गंगा में स्नान करते वक्त चाचा-भतीजे डूब गए। जब तक उनको निकाला गया, दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गंगा में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, और दोनों उसमें बह गए। दोनों ही जैन मंदिरों में दर्शन के लिए आए थे।


पुलिस ने बताया कि एटा और शाहदरा के दो परिवार हस्तिनापुर में जैन मंदिरों के दर्शन करने के लिए आए थे। शनिवार को दोनों परिवार आए थे, रविवार सुबह उन्होंने पहले मंदिरों के दर्शन किए, फिर गर्मी अधिक होने के कारण गंगा दर्शन करने के लिए चले गए, यहां उन्होंने स्नान किया। भीमकुंड गंगा घाट पर दोनों ही परिवार के लोग स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एटा निवासी 25 वर्षीय प्रबल प्रताप जैन और 60 साल के शाहदरा दिल्ली निवासी पवन जैन को तैरना नहीं आता था। गंगा में जाने के बाद दोनों बाहर ही नहीं निकले, वे आपस में चाचा भतीजे थे। दोनों के डूबने से चीख पुकार मच गई। सूचना पुलिस को दी गई। एसडीआरएफ के आपदा मित्र ने दोनों को बाहर निकाला।



25 वर्षीय प्रबल प्रताप जैन निवासी सकरौली जिला एटा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 60 साल के उसके चाचा पवन कुमार जैन निवासी शाहदरा दिल्ली की हालत गंभीर थी। उन्हें हस्तिनापुर सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मृतकों के परिजन और रिश्तेदारों को दी गई। परिजनों ने बताया कि पवन और प्रबल प्रताप आपस में चाचा भतीजे थे। दोनों की मौत से जैन समाज में मातम छा गया और दर्जनों स्थानीय लोग घटनास्थल पर भी पहुंच गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here