Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 20, 2025

फेमस स्कूल लवर में बतौर लाइन प्रोड्यूसर करेंगे काम विराट सहारनपुरिया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। अभिनेता व लाइन प्रोड्यूसर विराट सहारनपुरिया बॉलीवुड हिंदी फिल्म फेमस स्कूल लवर में बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम करते नजर आएंगे। अब से पहले भी वह बहुत सारे पंजाबी व बॉलीवुड गीत में बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम कर चुके हैं। इससे पहले भी वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए 2023 में शूट हुई वेब सीरीज़ वैश्या एक मजबूरी में भी बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम किया था।

एक पंजाबी गीत बेड टाईम में वह बतौर मुख्य अभिनेता नजर आए थे, अब वह जल्दी ही हरियाणा के फेमस कलाकारों के साथ भी अपने गीत रिलीज़ करेंगे। वह अपने आने वाले बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रहे हैं, अपने आने वाली फिल्म फेमस स्कूल लवर में बतौर प्रोड्यूसर भी नजर आयेंगे। अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि अभिनेता विराट सहारनपुरिया बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम कर चुके हैं और वह बतौर अभिनेता व प्रोड्यूसर अपना दायित्व निभाते नजर आएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here