Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 24, 2025

लोहियानगर में सड़क हादसे में दो ट्रक ड्राइवरों की मौत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई। मुंडाली थाना क्षेत्र के सफियाबाद लौटी निवासी मुरसलीम और जसोरा निवासी फाजिल देर रात को मक्का लेकर हरियाणा जा रहे थे।

फफूंडा गांव के पास दोनों ने ट्रक रोककर टायर चेक करना शुरू किया। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में फाजिल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मुरसलीम को अस्पताल ले जाया गया,  जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। दोनों युवक पेशे से ट्रक ड्राइवर थे। हादसे की खबर से दोनों गांवों में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here