नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लोहिया नगर में 23 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर
ली। मृतक की पहचान बृज गोपाल के बेटे अमन के रूप में हुई है।
शनिवार को अमन ने अपने कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा
लगाकर जान दे दी। परिजनों ने उन्हें पंखे से लटका देखा। तुरंत उतारकर डॉक्टर के
पास ले गए, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मोहल्ले वालों की सूचना
पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के
अनुसार, अमन लंबे समय से रोजगार न मिलने के कारण परेशान थे। यही
आत्महत्या का कारण हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर
दी है। थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई
की जाएगी।
No comments:
Post a Comment