Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 24, 2025

“शाम-ए-कथक” राष्ट्रीय संगीत समारोह का आयोजन 25 मई को


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रंगमंच अकादमी की निदेशक दिव्या जैन एवं इस्पंदन ग्रुप के निदेशक गौरव साहा द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि युवाओं में कथक नृत्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 26 मार्च से 29 मार्च 2025 तक चार दिवसीय “शाम-ए-कथक” कार्यशाला का आयोजन रंगमंच अकादमी एवं इस्पंदन ग्रुप के सौजन्य से किया गया। इस कार्यशाला में तीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर, मध्यम एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तालों के साथ कथक नृत्य की गहराइयों को सीखा एवं अभिव्यक्ति, लय और भाव-भंगिमा की बारीकियों में निपुणता प्राप्त की।

प्रेस वार्ता के दौरान एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई कि 25 मई 2025 को शाम 5:30 बजे स्थानीय IMA हॉल में “शाम-ए-कथक” राष्ट्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य समारोह की मुख्य अतिथि नूपुर गोयल (सीडीओ मेरठ) होंगी। संगीत जगत के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि इस समारोह में कोलकाता की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना विदुषी कंकना भट्टाचार्य भी शिरकत करेंगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here