Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

सपा जिलाध्यक्ष ने जिला संगठन में फेर बदल करते हुए पांच लोगों के मनोयन किया




आशीष जैन
नित्य संदेश, बिजनौर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने जिला संगठन में फेर बदल करते हुए पांच लोगों के मनोयन करते हुए सभी से पार्टी के लिए एकजुटता के साथ काम करने और संगठन को मजबूत बनाकर 2027 के मिशन में कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया है।

सपा जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संगठन में फेर बदल करते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता अखलाक पप्पू को मीडिया प्रभारी बनाया है जबकि कार्यालय प्रभारी के रूप में पूर्व प्रवक्ता अहमद खिज़र खान को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा जलालाबाद में सद्दाम अंसारी को नगर अध्यक्ष बनाया गया है तथा नजीबाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद साकिब को बनाया है सहानपुर में वरिष्ठ कार्यकर्ता शाहनवाज खान को जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान उन्होंने नई जिम्मेदारी संभालने वाले कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा है कि हमारा मकसद 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है और हर तरह के मतभेद बुलाकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करना होगा तभी प्रदेश में बदलाव हो सकेगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बन सकेंगे। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि सभी कार्यकर्ता अपनी मेहनत और लगन के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे और पार्टी हित में प्रचार कर पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचने का काम करें। इस दौरान सतपाल सिंह, मास्टर लईक अहमद खान, दिनेश चौधरी, महमूद कस्सार, बीके कश्यप, देवानंद भुय्यार, अशोक आर्य,आदि उपस्थित रहे।

पप्पू अखलाक और अहमद खिज़र को एक साथ मिलाया
अपनी कार्यशैली और व्यवहार से पार्टी कार्यकर्ताओं का मन जीतने वाले समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन ने पप्पू अखलाक और अहमद खिज़र खान को एक साथ लाकर मिसाल कायम कर दी। अलग-अलग जिला अध्यक्षों के दौर में जिला प्रवक्ता के पद पर रहे अहमद खिज़र खान और पप्पू अख़लाक़ को कभी भी एक साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने इन दोनों को एक साथ लाकर मिसाल कायम कर दी है कि पार्टी में कोई अलग नही है सब एक है और सब पार्टी के लिए समर्पित है। माना जाता है कि पार्टी कार्यक्रम को मैनेज करने और कार्यालय को बेहतर तरीके से चलने में अहमद खिज़र खान अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाते है जबकि पप्पू अख़लाक़ एक योग्य और मेहनती नेता है जिनका क्षेत्र में निकलना ज़रूरी है ताकि वह पार्टी से लोगो को जोड़ सके। दोनों नेताओं की उपयोगिता को समझते हुए ज़िलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन ने दोनों को ज़िम्मेदारी सौंप कर साबित कर दिया है कि उपयोगी नेता का कहाँ उपयोग किया जाए ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके । 
अहमद खिज़र खान और पप्पू अखलाक के मनोयन के बाद उनके लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसके बाद दोनों नेताओं को खूब बधाई मिल रही है। इतना ही नही ज़िलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन की भी खूब तारीफ हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here