नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता की अध्यक्षता में चर्म एवं गुप्त रोग विभाग तथा मेरठ चैप्टर यू पी आई ए डी वी एल के संयुक्त तत्वाधान में Dr AK Bajaj (mid term clinical case conference) का आयोजन किया गया।
सम्मेलन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता एवं मेरठ चैप्टर यू पी आई ए डी वी एल के पदाधिकारियो द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही साथ प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने मानवता की सेवा हेतु चिकित्सकों के शोध पत्र एवं नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों को मरीज़ो के हितों हेतु उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया। उक्त सम्मेलन में प्रदेश भर के चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दुर्लभ चर्म रोग़ो की जटिलताओ को सुलझाना एवं नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों को सांझा करना था। सम्मेलन में मेडिकल कॉलेज मेरठ के सभी संकाय सदस्यों का विशेष योगदान रहा तथा मेरठ चैप्टर यू पी आई ए डी वी एल के पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा, डॉ अनुराग प्रधान, डॉ अरविंद अग्रवाल, डॉ प्रज्ञा कुशवाहा, डॉ तरंग गोयल, डॉ सचिन अग्रवाल लॉ सहयोग उल्लेखनीय रहा।
मेडिकल कॉलेज मेरठ के चर्म एवं गुप्त रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमरजीत सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन मेडिकल कॉलेज मेरठ के चर्म एवं गुप्त रोग विभाग तथा मेरठ चैप्टर यू पी आई ए डी वी एल का संयुक्त आयोजन था। जिसमें प्रदेश भर से आये लगभग 70 पी०जी० छात्रो ने विभिन्न बीमारियों में अपने अपने शोध पत्रों को पढ़ा।
सम्मेलन में अन्य चर्म रोग विशेषज्ञों डॉ सौम्या सिंघल, डॉ अकांशा अस्तिक,विभाग के जूनियर रेसिडेंट डॉ नरेंद्र, डॉ सुप्रिया, डॉ संजीव, डॉ स्वर्णिमा, डॉ अक्षिता, डॉ सुनील आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया साथ ही साथ मेरठ चैप्टर यू पी आई ए डी वी एल के डॉ अजय शर्मा, डॉ अनुराग प्रधान व वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ जिसमें डॉ आर पी शर्मा, डॉ पी के मित्तल, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ आर के गोयल, डॉ आर पी सिंह का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
No comments:
Post a Comment