नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट एवं थाना टीपी नगर की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 05 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 122 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 61 लाख रुपये) बरामद किया गया।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट मेरठ के पुलिस उपाधीक्षक भगवान दास के नेतृत्व व थाना टीपी नगर की टीम द्वारा तस्करी करने वाले 05 सक्रिय तस्कर गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम अनुज कुमार पुत्र कुबाड़ी निवासी ग्राम आदमपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, रचित कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी रामजी नगर बस्ती कैहरई थाना ताजगंज कमिश्नरेट आगरा, जोनी कुमार पुत्र राजू निवासी ग्राम जलालपुर थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली, जतिन कुमार पुत्र जगपाल निवासी पेलखा थाना गढ़ी पुख्ता जनपद शामली एवं अनिकेत पुत्र बिलेन्द्र उर्फ बिजेन्द्र निवासी ग्राम गढी सखावतपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया।जिनके कब्जे से 122 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 61 लाख रुपये) बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण:
गिरफ्तार अनुज कुमार ने बताया कि मैं पूर्व में भी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर व थाना जानसठ मुजफ्फरनगर से दो बार गाँजे की अवैध तस्करी में जेल जा चुका हूँ। जेल से छूटने के बाद मै फिर अवैध गांजे की तस्करी में लग गया था। यह गाँजा मैं उड़ीसा से मंगवाकर अपने साथियों के साथ मिलकर शामली, मुजफ्फर नगर, मेरठ व एनसीआर में माँगनुसार सप्लाई करता हूँ, जो ड्राइवर जोनी कुमार मेरा साथी है, इसको मैं बुलेरो मेक्स पिकअप में ही लेकर सप्लाई करता हूँ और प्रत्येक गाँजे की सप्लाई करने के लिए अधिक पैसे तय करता हूँ। आज भी मैं इसे 40000 रुपये में तय करके लाया हूँ तथा रचित कुमार के बारे में पूछा तो बताया यह भी मेरे साथ रहकर अवैध गाँजे की खरीद फरोख्त में शामिल रहता है।
अन्य साथी जतिन, अनिकेत के सम्बन्ध में बताया कि इन दोनों को गाँजा लदवाने व उतरवाने व बेचने में पूर्ण सहयोग करते हैं, जिसके लिए मैं इनको प्रत्येक गाँजे की सप्लाई के मुनाफे में से इनको भी बीस बीस हजार रुपये देता हूँ। बाकी मुनाफे में से मैं व रचित कुमार आपस में हिस्सेदारी के हिसाब से पैसे बाँट लेते हैं।
No comments:
Post a Comment