Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 25, 2025

खरीदारी करने के बहाने कपड़े की दुकान में चोरी, दो महिलाएं गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना कोतवाली पुलिस ने खरीदारी करने के बहाने कपड़े की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाली 02 शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का एक बैग, जिसमें तीन सूट व एक साड़ी बरामद हुई है।

थाना कोतवाली की उप निरीक्षक अंजू देवी ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र में चेकिंग व गस्त की रही थी, तभी सूचना मिली कि उजाला काम्पलैक्स भगत सिंह मार्कीट में लेडीज गारमेन्ट्स की दुकान से दो महिला चोर, जो कपड़े खरीदने के बहाने से आई थी, कपड़े देखने के दौरान मौका पाकर एक बैग जिसमें तीन सूट व एक साड़ी चोरी करके ले गई है।सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता दिखाते हुए दुकान मालिक साजिद पुत्र आरिफ किदवई नगर थाना लिसाडी गेट की मदद से सघन चेकिंग की गयी। इस दौरान गुलफशा पत्नी आस मोहम्मद (22 वर्ष) व शबाना पत्नी तरीकत (50) निवासीगण ग्राम मुण्डाली थाना मुण्डाली को मय चोरी का बैग, जिसमें तीन सूट व एक साडी के गिरफ्तार किया गया। साजिद पुत्र आरिफ की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों महिला चोर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here