Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया


नित्य संदेश एजेंसी 
गोंडा: पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरा को एनकाउंटर में मार गिराया है. जानकारी के अनुसार गोंडा ज़िले के थाना उमरी बेगमगंज में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में सोनू पासी मारा गया. सोनू पासी के पास से एक बिना नंबर प्लेट का मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया गया है. सोनू पासी पर 53 अपराधिक मामले दर्ज थे. घटना को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इस मुठभेड़ की घटना में उसके 2 साथी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. 

जानकारी के अनुसार, सोनू पर हत्या, लूट, डकैती के दौरान हिंसा जैसे दर्जनों मुकदमें थे. पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई. सोनू की तरफ से चलाई गई गोली एसएचओ नरेंद राय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी. बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से उनकी जान बच गई. बता दें कि 24 अप्रैल को भुर्रे ने चोरी के इरादे से उमरी गांव में घुसकर विरोध करने पर शिवदीन नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तभी से वह फरार चल रहा था. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी थीं. एडीजी जोन ने भुर्रे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

देर रात हुआ एनकाउंटर
देर रात सूचना के आधार पर खोड़ारे, उमरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोनौली गांव मोड़ के पास घेराबंदी की. खुद को घिरा देख भुर्रे ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इसी दौरान एक गोली उमरीबेग़म गंज थानाध्यक्ष नरेंद्र राय के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी, लेकिन वह सुरक्षित रहे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भुर्रे गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही ढेर हो गया.

एसपी ने जारी किया बयान
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी गोंडा ने बाइट जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिससे इलाके में दहशत फैलाने वाला अपराधी अब खत्म हो चुका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल से तमंचा, कारतूस समेत कई साक्ष्य बरामद किए हैं.

कौन है एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे
इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस मुठभेड़ में मारा गया आरोपी सोनू उर्फ भुर्रे करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कदियापुर गांव का रहने वाला है. इसके पिता और इसका एक भाई भी करनैलगंज कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश भी करनैलगंज कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here