Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 20, 2025

RAGA कंपनी की नकली क्रीम बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना रेलवे रोड पुलिस ने RAGA कंपनी के नाम से नकली क्रीम बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से फर्जी कंपनी के 31 डब्बे बरामद हुए हैं


निरीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि नयनतारा डेमी पत्नी डेमी डेविड निवासी स्टीव पावर डिटेक्टिव सर्विस नंबर 326/328-2 सेकेण्ड मेन थर्ड क्रास सर्वभौम नगर थाना माइको लेआउट जिला बेंगलुरू (कर्नाटक) (अधिकृत अधिकारी केविन केयर प्रोडक्ट्स टिमिटेड बेगलरू) मय सहयोगी साथी सुमोन मांझी पुत्र विश्वनाथ मांझी निवासी जगन्नाथपुरी थाना तारकेश्वर जिला हुगली (पश्चिम बंगाल) के साथ थाने में आयी और तहरीर दी कि RAGA कंपनी के नाम से नकली क्रीम बेची जा रही है। पुलिस ने अभियान चलाकर आसीम आकिब पुत्रगण मोहम्मद राशिद निवासी असुरियन मस्जिद के सामने कोटला घंटाघर थाना देहलीगेट, सावेज पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी पत्थर वाला आहता थाना ब्रहमपुरी एवं साकिब पुत्र इरशाद निवासी पठान वाली गली मोहल्ला सराय वहलीन थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। 


जांच में पाया गया कि बेंगलुरू के प्रोडक्ट्स एवं RAGA क्रीम की नकल कर थाना रेलवे रोड क्षेत्र स्थित विमल श्री हॉस्पिटल के सामने दुकान पर व जनपद मेरठ क्षेत्र में अन्य दुकानों पर बेचा जा रहा था। कम्पनी के नाम से नकली क्रीम बनाकर तथा गत्ते एवं स्टीकर जैसे फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली को असली रूप में बेचा जा रहा था। उनके पास से प्रोडक्ट के नकली क्रीम के 31 डिब्बे व 08 डिब्बे बरामद हुए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here