Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

डॉ. सुषमा शर्मा (श्रुति) इंदौर एवं डाॅ. अनुराधा सुनील पारे (अवि) जबलपुर की एक और विश्वस्तरीय पुस्तक का विमोचन


सपना साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। संपादक इंद्राणी साहू (साँची), नीराणणी श्रीवास (नियति) एवं पद्मा साहू (पर्वणी) के सानिध्य में हिन्दी व्याकरण को छंदबद्ध किया है। 
          
छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में मुख्य अतिथि डॉ० पी.सी. लाल यादव (वरिष्ठ साहित्यकार, पद्मश्री), अध्यक्ष  बृजमोहन अग्रवाल (सांसद छत्तीसगढ़) के छोटे भाई योगेश अग्रवाल (छत्तीसगढ़ी फ़िल्म निर्देशक और अभिनेता) विशिष्ट अतिथि महेश कुमार शर्मा (राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम) विशिष्ट अतिथि रामेश्वर शर्मा (वरिष्ठ साहित्यकार) विशिष्ट अतिथि- अरुण कुमार निगम (संस्थापक छंद के छ.) विशिष्ट अतिथि डॉ० सोनल राजेश शर्मा छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, विशिष्ट अतिथि कमल शर्मा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम प्रांतीय इकाई के आतिथ्य में छंदबद्ध वृहत हिंदी व्याकरण का विमोचन और लोकार्पण किया गया। 

डाॅ. सुषमा शर्मा (श्रुति) को हिन्दी में व्यंजन एवं व्यंजन के प्रकार तथा डाॅ. अनुराधा सुनील पारे (अवि), जबलपुर को अव्यय, क्रिया विशेषण एवं उसके प्रकारों को छंदबद्ध करने हेतु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड सहित अन्य 4 राज्यस्तरीय प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here