Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 25, 2025

पति की संदिग्ध मौत पर पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, कहा – ‘फांसी नहीं, यह हत्या है’



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जनपद बुलंदशहर के मोहम्मदपुर गांव निवासी रेखा देवी ने अपने पति अमन कुमार की संदिग्ध मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

रेखा का कहना है कि उनके पति की 24 मई 2025 को मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है, जबकि यह स्पष्ट रूप से हत्या है, जो उनके ससुराल पक्ष द्वारा की गई। रेखा देवी ने लोहिया नगर में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनके ससुर बॉबी उर्फ बृजपाल, सौतेली सास मीनाक्षी, ताई सास पुष्पा और पुष्पा की दो बेटियों ने अमन कुमार के साथ लगातार मानसिक उत्पीड़न और मारपीट की। रेखा के अनुसार, इन लोगों ने अमन पर उसके घर वालों से कार और नकदी की मांग को लेकर दबाव बनाया और उसे मानसिक रूप से इस कदर प्रताड़ित किया कि उसकी जान चली गई।

रेखा ने यह भी आरोप लगाया कि 6 दिसंबर 2024 को उसके साथ ससुरालियों ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। इस दौरान उसने तीन बार 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी और थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया था।
पति की मौत के दिन रेखा को जब सूचना मिली कि अमन ने फांसी लगा ली, तो उसे शक हुआ। रेखा ने बताया कि अमन कई बार उसे फोन पर बता चुका था कि ससुराल पक्ष उसे प्रताड़ित कर रहा है और वह तनाव में है। रेखा का कहना है कि अमन की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की गई है।

रेखा ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है और आरोपितों के खिलाफ हत्या, मारपीट, मानसिक उत्पीड़न, और साजिश की धाराओं में FIR दर्ज करने की अपील की है। साथ ही, अपने व परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here