Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 24, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक


उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर किया जायेगा निस्तारण-जिलाधिकारी
              
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं नये प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में कुल 12 बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

बैठक में एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वंदना पैकेजिंग फैक्ट्री के आगे एक नाली है जिसमें कुंडा गांव का पानी होकर जाता है जो रेलवे लाइन के नीचे से मुख्य सड़क की नाली पर निकलती है जिसका पानी बरसात में रुक जाता है तथा फैक्ट्री में चला जाता है, जिलाधिकारी महोदय ने नगर निगम, उपाध्यक्ष एमडीए को संयुक्त जांच कर आंकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यमी द्वारा गगोल रोड पर न्यूटेक इंडस्ट्री के आगे नाली,सड़क का निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया गया था जिस पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि न्यूटेक इंडस्ट्री के आगे नाली सड़क का निर्माण कार्य हो गया है।

उद्यमी द्वारा शताब्दी नगर के मुख्य मार्ग के गड्ढे भरे जाने का अनुरोध किया गया था जिस पर आरआरटीएस के अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि शताब्दी नगर के मुख्य मार्ग के गड्ढे भर दिए गए हैं तथा सड़क निर्माण के लिए धनराशि एमडीए को उपलब्ध करा दी गई है जिलाधिकारी महोदय द्वारा सचिव एमडीए को बरसात से पूर्व सड़क निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए। उद्यमियों द्वारा बताया गया कि मेवला फाटक की एक तरफ की सर्विस रोड का निर्माण कर दिया गया है दूसरी तरफ का नहीं किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियंता को सड़क निर्माण के निर्देश दिए गए।

जनपद में लैंड बैंक की स्थापना के लिए जीएमडीआईसी को निर्देश दिए गए कि एसडीएम मेरठ, मवाना, सरधना को भूमि का चिन्हांकन करने हेतु पत्र प्रेषित करें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी, मेरठ जनपद के औद्योगिक एसोसिऐशन के पदाधिकारी एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here