विश्वास राणा
नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान की ओर से चोटीपुरा गुरुकुल में लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित एकदिवसीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप पधारी राष्ट्रीय महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर एवं महिला सशक्तीकरण की संवाहक गुरुकुल चोटीपुरा की संस्थातिका आचार्या डॉ0 सुमेधा दीदी का महिला सशक्तीकरण की दिशा में किये जा रहे शानदार कार्यो के लिए पटका, पगड़ी, स्मृति चिन्ह एवं तलवार भेंट कर भव्य अभिन्नदन किया गया।
श्रीमद दयानन्द गुरुकुल में ’’लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर’’ की 300वीं जयन्ती पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर गुरुकुल की संस्थापिका आचार्या डॉ0 सुमेधा दीदी वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने कहा कि आज भारतीय महिलाऐ जमीन से लेकर अन्तरिक्ष तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की महिला सशक्तीकरण को लेकर चलायी जा रही प्रभावी योजनाओ से महिलाओ पर अत्याचार करने वाले लोगो को कठिन कारावास देकर दण्डित किया जा रहा है। हम सभी को देवी अहिल्याबाई द्वारा शिक्षा, स्वास्थय, नारी उत्थान एवं शोषित वंचितो के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यो को आदर्श मानकर उन पर चलने की शपथ लेनी चाहिए। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 कृष्णकान्त दवे, शुभम चौधरी, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment