Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 22, 2025

जैसे कार से निकला चालक, एकदम गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। तेज आंधी और पानी ने शहर में कई जगह तबाही मचाई। जगह-जगह पेड़ और यूनिकॉर्न सड़कों पर धराशाही होते दिखाई दिए। शास्त्री नगर स्थित सेक्टर-6 नई सड़क के पास एक नीम का पेड़ कार पर गिर गया। शहीद पार्क में घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही भाजपा नेता आलोक सिसोदिया मौके पर पहुंच गए और उन्होंने परिवार से जानकारी ली।

परिजनों ने बताया, तेज आंधी और बारिश के चलते पार्क में खड़ा नीम का पेड़ कार के ऊपर गिर गया, जिसमें विनय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह कार खड़ी करके घर के मेन गेट तक ही पहुंचा था, तभी ये हादसा घटित हो गया, कुछ ही पलों में एक गंभीर हादसा होने से बच गया। पेड़ की चपेट में कार और बिजली का पोल टूट गया। तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद करवाई। साथ ही गुरुवार सुबह आलोक सिसौदिया द्वारा क्रेन से पेड़ हटवाकर गाड़ी को निकलवाया। भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ने जल्द ही नए पोल को लगवाने के लिए शास्त्री नगर एसडीओ हाइडिल को कहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here