Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 22, 2025

इन्फोसिस फाउंडेशन ने आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड के चौथे संस्करण की घोषणा की

 


नित्य संदेश ब्यूरो

नोएडा। इन्फोसिस की परोपकारी कार्य करने वाली और सीएसआर इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन ने अपने आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड के चौथे संस्करण को लॉन्च करने का एलान किया है।

इन्फोसिस फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमित विरमानी ने कहा, भारत में सोशल इनोवेशन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए इन्फोसिस फाउंडेशन ने इस अवार्ड में हिस्सा लेने के लिए देशभर से इनोवेटर्स एवं सामाजिक उद्यमियों को आमंत्रित किया है। आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड 2025 का उद्देश्य व्यक्तिगत स्तर पर ऐसे लोगों को, टीमों को, एनजीओ को और सामाजिक उद्यमियों को चिह्नित एवं पुरस्कृत करना है, जो टेक्नोलॉजी आधारित ऐसे अनूठे समाधान विकसित कर रहे हैं, जो बड़े पैमाने पर देश के वंचित समुदायों पर उल्लेखनीय प्रभाव डालने में सक्षम हैं। इन्फोसिस फाउंडेशन ने प्रत्येक विजेता को 50 लाख रुपये तक देने की घोषणा की है। पुरस्कार की कुल राशि 2 करोड़ रुपये होगी। श्री विरमानी ने कहा कि ‘इन्फोसिस फाउंडेशन में हम वास्तविक जीवन की चुनौतियों को दूर करने और समुदायों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में इनोवेशन की ताकत में विश्वास करते हैं। आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड के माध्यम से हम ऐसे परिवर्तनकारी लोगों को पहचानने और उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावी समाधान विकसित कर रहे हैं। हम देशभर के सोशल इनोवेटर्स को आगे आने, अपने विचारों को साझा करने और एक प्रभावी बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। चौथे संस्करण के साथ हमारा उद्देश्य सभी के लिए अवसर सृजित करने की दिशा में लोगों की क्षमताओं को बढ़ाने के अपने लक्ष्य को गति देना है।’

आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड 2025 में तीन श्रेणियों को आवेदन स्वीकार किए जाएंगेः शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण संरक्षण।

प्रमुख बिंदु: आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड के चैथे संस्करण के लिए आवेदन 24 अप्रैल, 2025 से स्वीकार किए जा रहे हैं। 15 जून, 2025 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी भारतीय नागरिक जो भारत में रह रहे हैं, इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं। प्रतिभागी वीडियो बनाकर अपने कार्य के बारे में विस्तार से बताते हुए आवेदन कर सकते हैं। वीडियो को आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। आवेदन पूरी तरह से काम कर रहे प्रोटोटाइप या तैयार हो चुके प्रोजेक्ट से संबंधित होना चाहिए। इसमें केवल कॉन्सेप्ट, आइडिया या मॉकअप के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

प्रतिष्ठित जजों का पैनल शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतिभागियों में से मूल्यांकन करते हुए अंतिम विजेताओं का चयन करेंगे। अंतिम विजेताओं का चयन निम्नलिखित मानकों पर किया जाएगा: वास्तविक समस्या: व्यावहारिक समाधान प्रदान करते हुए वास्तवित सामाजिक चुनौतियों को हल करना। सटीक समाधान: ऐसे इनोवेशन जो प्रभावी हों, जिन्हें बड़े पैमाने पर लागू किया जा सके और जो पर्यावरण के अनुकूल हों। प्रतिबद्ध संस्थापक: उत्साही इनोवेटर्स, जो सार्थक बदलाव लाने के लिए समर्पित हों।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here