Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

वर्दीधारी दस लोगों द्वारा दो पुत्रों का अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराने की लगाई गुहार, स्थानीय पुलिस का घटना से इनकार


नित्य संदेश ब्यूरो 
बिजनौर। थाना मंडावर के ग्राम इनामपुरा निवासी लाखन सिंह ने बीती रात्रि पुलिस की वर्दी में उसके दो पुत्रों के अपहरण का आरोप लगाते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई ने इस घटना से इनकार करते हुए वादी को सत्यता पता होने व अनावश्यक दबाव बनाने की बात कहीं। 

मंडावर के ग्राम ईनामपुरा से कुन्दन और विकास का पुलिस की वर्दी में रात्रि में लगभग एक बजे अपहरण होने की सूचना मिलने पर अब तक भी अपहरण कर्ताओ का पता नही लगा पाई है। अपहरण हुए बच्चों के पिता लाखन सिंह ने रात्रि में ही सभी पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी कोई कार्रवाई नही होने पर लाखन सिंह ने पुलिस अधीक्षक जिला बिजनौर को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें अपने दो लड़कों कुन्दन सिंह व विकास कुमार का गांव मुकीमपुर जमाल उर्फ इनामपुरा स्थित घर से रात्रि में पुलिस वर्दी में आयें दस लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया।इनमें ग्यारहवां व्यक्ति सादी वर्दी में था |

लाखन सिंह का आरोप है कि 20/1/25 को थाना मण्डावर पुलिस के थाना अध्यक्ष मृदुल कुमार उप निरीक्षक मीर हसन, सिपाही विपिन तोमर, सिपाही रघु देशवाल, सिपाही रोशन लाल, उप निरीक्षक लोकेश कुमार, सिपाही अजीत कुमार तथा थाना मण्डावर की पुलिस का मुखबिर यशपाल निवासी ग्राम काजीवाला थाना मंडावर जिला बिजनौर के द्वारा मेरा अपहरण किया गया था। जिसकी सूचना प्रार्थी के पुत्र कुंदन ने पुलिस अधीक्षक महोदय को मोबाइल नंबर 9454400 254 पर दी थी | पुलिस द्वारा मेरा चालान अवैध नाजायज तमंचे तथा कारतूस के साथ कर दिया था। प्रार्थी ने इस मामले में अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी | 

इसके बाद से पुलिस का मुखबिर यशपाल धमकी दे रहा है की अपना प्रार्थना पत्र कोर्ट से वापस लो अन्यथा तेरे परिवार को पुलिस वर्दी में बदमाश भेज कर अपहरण कर जान से मार देंगे | हमारे द्वारा कोर्ट से प्रार्थना पत्र वापस नहीं लिए जाने पर रात्रि 1:00 बजे इन सब ने मिलकर षड्यंत्र के तहत पुलिस की वर्दी में दस लोगों ने तथा एक सादी वर्दी सहित ग्यारह ने प्रार्थी के पुत्रों का अपहरण कर लिया इस मामले में अभी तक बिजनौर पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है कि प्रार्थी के पुत्र कहां है। पिता लाखन सिंह ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रार्थना की है।

आरोप झूठा, स्थानीय पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास: संजीव वाजपेई 
इस संबंध में जानकारी करने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई ने बताया कि इस प्रकार की कोई घटना मंडावर थानाक्षेत्र में नही हुई है। उन्होंने कहा कि जानकारी करने पर उनके संज्ञान में आया है कि वह दोनों लोग मुजफ्फरनगर पुलिस की कस्टडी में है। आरोपकर्ता को समस्त वास्तविकता का ज्ञान है। वह जनपद पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए यह सब कह रहा है।

घटना से इनकार, मंडावर पुलिस को जांच के आदेश: अभिषेक झा 
इस संबंध में जानकारी करने पर पूजा अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र में इस प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here