Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

जन समस्याओं के निराकरण को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मंडावर। नगर पंचायत मंडावर की विभिन्न जन समस्याओं कों लेकर (भाजपा) के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। बार-बार शिकायत करने के उपरांत भी कोई उचित कार्रवाई न होने पर आक्रोश प्रकट किया।

नगर पंचायत मंडावर के भाजपा नेताओ अजमल उमर द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि निवासियों की गंभीर शिकायतो का समाधान नगर पंचायत द्वारा लंबे समय से नहीं किया जा रहा है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार एवं घटिया सामग्री का उपयोग करने के सम्बन्ध में आरोप लगाते हुए कहा गया कि नगर पंचायत द्वारा निर्मित सड़कें कुछ ही महीनों में खराब हो जाती हैं।, जिससे जनता के धन का दुरुपयोग हो रहा है। ऐसे ही पेयजल फ्रिजों की दयनीय स्थितिः 90%-95% फ्रिज या तो खराब हैं या गायब हो चुके हैं, जिससे गर्मी में नागरिकों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। आवारा पशुओं (कुत्ते/बंदर) की समस्याः यह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुका है, किंतु नगर पंचायत द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 

सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था का अभावः अधिकांश स्ट्रीट लाइट्स खराब हैं, जिससे रात्रि में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न होती है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेः अतिक्रमण की शिकायतें निरंतर अनदेखी की जा रही हैं। सीवरेज एवं कूड़ा प्रबंधन की विफलताः गंदगी के कारण महामारी का खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में कहा गया कि उपरोक्त समस्याओं की "मौखिक, एवं लिखित आईजीआरएस पोर्टल" के माध्यम से बार बार शिकायत की गई है, किंतु नगर पंचायत प्रशासन द्वारा केवल खानापूर्ति उत्तर" दिए जाते हैं। कोई ठोस कार्रवाई दृष्टिगोचर नहीं हो रही।

ज्ञापन में मांग की गई कि "24-48 घंटे" के भीतर इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने,सभी खराब / गायब पेयजल फ्रिजों की जाँच कर उन्हें तुरंत चालू करने, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की जाँच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने , आवारा पशुओं को नियंत्रित करने हेतु पशु नियंत्रण दल तैनात किये जाने, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई के लिए तुरंत टेंडर प्रक्रिया शुरू किये जाने की मांग की गई तथा चेतावनी दी। यदि "7 दिनों" के भीतर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई धरना/प्रदर्शन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here