Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी आम आदमी पार्टी: संजय सिंह



AAP का एकदिवसीय संकल्प शिविर सम्पन्न, शिक्षाविद अवध ओझा ने कार्यकर्ता संकल्प शिविर में लोगों को किया शिक्षित

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज मेरठ में सम्पन्न हुए एकदिवसीय संकल्प शिविर में पश्चिम प्रान्त के पदाधिकारियों व जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए सम्बोधित किया।

उन्होंने डॉ राममनोहर लोहिया के सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय से जुड़े विचारों की व्याख्या करते हुए कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में पिछले १० वर्षों में अपने शासनकाल में जन सरोकार के सर्वोत्तम कार्य किये हैं जिनकी तुलना सम्पूर्ण देश में मौजूदा भाजपा शासित किसी भी राज्य के कार्यों से कोई तुलना नहीं हो सकती। जिस प्रकार दिल्ली में शिक्षा व स्वास्थ्य की राजनीती करके सरकार चलाई, ठीक उसी प्रकार अब उत्तरप्रदेश में भी इन जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर आप उत्तर प्रदेश राजनैतिक संघठन मजबूत कर रहा है। 
उन्होंने कहा, आगामी जिला पंचायत चुनाव में पूरे दमखम से आम आदमी पार्टी उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ेगी। बीजेपी सिर्फ भाई को भाई से लड़ाने, मंदिर-मस्जिद, हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं कर रही। बीजेपी शाषित राज्यों में भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान बीजेपी सरकारों द्वारा चलाया जा रहा है।आप उत्तरप्रदेश का संघठन जनता के साथ किये जा रहे प्रशासनिक अन्याय व अत्याचार पर जनता के बीच रहते हुए जनता की आवाज़ बनकर सड़कों पर संघर्ष करेगी। 
पेशेवर शिक्षक व युवापीढ़ी के बीच बहुचर्चित व आप नेता अवध ओझा जी ने जन सरोकार की राजनीति को जोर देते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज में बीजेपी सरकार पर तीखी चुटकी लेते हुए कहा मौजूदा बीजेपी सरकार मैक्सिको मॉडल पर काम कर रही है। जिसमे सभी सरकारी संस्थान व प्रतिष्ठान का कण्ट्रोल एक व्यक्ति के पास केंद्रित हो गया।मीडिया का कंट्रोल सरकार के पास चला गया, चुनाव में धनबल का दुरूपयोग इत्यादि पर विस्तृत चर्चा करी।उत्तर प्रदेश में चल रहे निजी स्कूल माफ़िया पर विस्तार से चर्चा करी। उत्तर प्रदेश सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल व्यवस्था पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा करी। उन्होंने अपने उत्तरप्रदेश के कार्यकर्ताओ के बीच साफ़ संदेश देते हुए कहा, नेता या तो सदन ने रहेगा या फिर सड़क पर।
पूर्व विधायक दिलीप पाण्डेय व आप उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विपिन पाठक ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सोशल मिडिया के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि जन सरोकार से जुड़ी स्थानीय समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा Social Media के सभी प्लेटफार्म पर सक्रियता के साथ जनता की आवाज़ उठाने हेतु सक्रिय रहने को प्रेरित किया।
अंत में आम आदमी पार्टी पश्चिमी प्रान्त के प्रभारी एडवोकेट सोमेन्द्र ढाका ने संघठन विस्तार पर व्यापक चर्चा करते हुए सभी उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते व धन्यवाद करते हुए कहा कि पश्चिमी प्रान्त के सभी जिलों में जहाँ भी प्रशासनिक अन्याय व अत्याचार किये जा रहे हैं उन्हें आप की टीम व जनता के साथ मिलकर संघर्ष करते हुए निपटाएंगे। 
आज के कार्यक्रम का आयोजन आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रवक्ता जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान , भरत लाल यादव, सलीम मंसूरी, राहुल भाटीपूरा, अनमोल, भूप सिंह, फुरकान, गुरमिंदर, जिला अध्यक्ष नोएडा राकेश अवाना, जिला अध्यक्ष बागपत ओमवीर सेन, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद निमित्त यादव, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर शैलेंद्र लोधी, जिला अध्यक्ष अलीगढ़ संजीव कौशिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here