नित्य संदेश ब्यूरो
बिजनौर। शनिवार सुबह पुलिस लाइन बिजनौर में शहीद आरक्षी मनोज कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वाजपेई, क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारीगण सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस को नमन किया।
कोतवाली शहर क्षेत्र में 16 मई की रात एक अत्यंत दुखद और साहसी घटना घटी, जिसने पुलिस बल की वीरता का परिचय दिया। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे चार बदमाशों ने चक्कर चौराहे पर अचानक फायरिंग कर दी और भाग निकले। पुलिस की पीआरवी यूनिट ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया। भागते हुए बदमाश सालमाबाद नहर पटरी की ओर मुड़ गए। तेज रफ्तार में जा रही बदमाशों की कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे खंभे का तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार में मौजूद चार में से तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि एक बदमाश नीरज निवासी गांव झाल थाना हीपपुर दीपा वाहन में ही फंसा रह गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों को पकड़ने के लिए जब आरक्षी मनोज कुमार (निवासी हेवा गांव, बागपत) व सिपाही गंगाराम आगे बढ़े, तो वे अनजाने में टूटे तार से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए। दोनों बुरी तरह झुलस गए। घायल सिपाहियों को हीलर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए आरक्षी मनोज कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही गंगाराम की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है।
वीर सिपाही को दी गई अंतिम सलामी, पुलिस लाइन में शोकसभा
शनिवार सुबह पुलिस लाइन बिजनौर में शहीद आरक्षी मनोज कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारीगण सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस को नमन किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा कि, “आरक्षी मनोज कुमार ने ड्यूटी के दौरान जिस बहादुरी और तत्परता का परिचय दिया है, वह पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व का विषय है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।”
परिवार में पसरा मातम, पांच वर्षीय बेटे के सिर से उठा पिता का साया
शहीद आरक्षी मनोज कुमार अपने पीछे पत्नी और एक पांच वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं। परिवार फिलहाल बिजनौर में ही निवासरत था। उनके गांव हेवा (जनपद बागपत) में भी मातम पसरा हुआ है। गांव में जैसे ही यह समाचार पहुंचा, ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि मनोज बेहद कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित पुलिसकर्मी थे और हाल ही में उन्हें पीआरवी ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
फरार तीन बदमाशों की तलाश जारी
पुलिस ने घटनास्थल पर देर रात तक सघन कांबिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन तीन बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। घटनास्थल से बरामद कार, कारतूसों के खोल और अन्य साक्ष्य फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment