Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 15, 2025

जिलाधिकारी ने स्कूलों में समर कैम्प आयोजित कराए जाने के लिए प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में स्कूलो में समर कैम्प आयोजित कराये जाने हेतु प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आहूत की गई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 21 मई से 10 जून 2025 तक विद्यालयो में नई खोज, खेल-खेल में सीखने हेतु समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी नियमित पढाई से भिन्न रोचक गतिविधियो का आनन्द ले सके। उन्होने बताया कि समर कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो में रचनात्मक सोच विकसित करना, विद्यार्थियो में टीम वर्क, आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना, विद्यार्थियो में सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यो की समझ विकसित करना, ग्रीष्मावकाश में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियो के माध्यम से विद्यार्थियो का समग्र विकास करना है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय की अनुमोदित कार्य योजना के अनुसार विद्यालयो में समर कैम्प की गतिविधियो के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से कराई जायेगी। विद्यालयो में समर कैम्प की गतिविधियो के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय समिति के माध्यम से सीएसआर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। समर कैम्प में आ रही समस्याओ का निराकरण जनपदीय समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि समिति द्वारा समर कैम्प के गतिविधियो की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि समर कैम्प में विद्यार्थियो की अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु विद्यालय स्तर पर प्रार्थना स्थल, एसएमडीसी,/पीटीए एवं अन्य गतिविधियो के माध्यम से वातावरण का सृजन किया जाये। समर कैम्प में समस्त माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यो की उपस्थिति अनिवार्य होगी। 

प्रधानाचार्य द्वारा कार्य योजना तथा छात्र संख्या के अनुसार विद्यालय के ग्रीष्मावकाश के समय रोके जाने वाले शिक्षको का नाम अवधारित करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमोदित करा लिये जाये। समर कैम्प में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियो के अभिभावको से लिखित सहमति प्राप्त कर ली जाये। समर कैम्प के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियो का अभिलेखीकरण कराते हुये सूचना एवं जिओ टैग के साथ फोटो व वीडियो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्रतिदिन उपलब्ध कराते हुये संरक्षित रखे जाये। 
इस अवसर पर सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, एडीआईओएस कृष्ण कुमार, एडीआईओएस डा0 पारूल वर्मा, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व विद्यालयो के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here