Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 15, 2025

टीपी नगर पुलिस ने आधा दर्जन तमंचों के साथ चार गिरफ्तार किए

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। "ऑपरेशन शस्त्र अभियान" के अन्तर्गत थाना टीपी नगर पुलिस व स्वाट टीम नगर की संयुक्त कार्यवाही में 06 अवैध तंमचा व 08 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है


प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार मिश्र ने बताया कि टीपी नगर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग की जा रही थी, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया गया, जिनके कब्जे से कुल 06 अवैध तंमचे .315 बोर व 08 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार लोगों में से अनिल कुमार शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड, मेरठ में गैगस्टर, डकैती, अपहरण, अवैध अस्लाह आदि जघन्य अपराध के अभियोग पंजीकृत है। इसके अलावा अभियुक्त के विरूद्ध हरिद्वार में भी अभियोग पंजीकृत है।


पूछताछ का विवरणः-

अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों ने 06 अवैध तमंचा व कारतूस काली नदी के पुल के पास रहने वाले रवि नामक व्यक्ति से चार हजार रुपये प्रति तमन्चा खरीदे है। तमंचों पांच से छः हजार रुपये में डिमांड के अनुसार लोगों को बेचकर लाभ कमाते थे। अपने ग्राहकों को तलाशने के लिए आपस में एक दूसरे के परिचितों को खोजकर देते है। इसके अलावा इस्ट्राग्राम / फेसबुक से भी सम्पर्क कर लेते थे। इसी क्रम में ये लोग शिवपुरम फाटक टीपी नगर क्षेत्रान्तर्गत इन तमन्चो को बेचने के लिए आ जिनको मुखबिर खास व दौराने चेकिंग के गिरफ्तार किया गया। वांछित रवि की तलाश की जा रही है।


गिरफ्तार तस्करों के नाम

अनिल उपाध्याय पुत्र राम मेहर निवासी ग्राम भूडपुर थाना भावनपुर।

सचिन जोगी पुत्र नरेश निवासी ग्राम दांतल जटौली थाना कंकरखेडा।

भगत सिंह पुत्र मंजीत सिंह उर्फ मन्जू निवासी हरिया खेडा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी किरा का मकान जटौली रोड निगर निगम के पास थाना कंकरखेडा।

नोनू पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम दांतल जटौली थाना कंकरखेडा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here