Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 13, 2025

मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाया गया रक्त दान शिविर

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष विभाग द्वारा आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार के माध्यम से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

प्रभारी अधिकारी डा प्रिया गुप्ता ने बताया कि उक़्त शिविर मे कुल 30 रजिस्ट्रेशन हुए एवं 27 यूनिट रक्त दान हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता रहे। उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान है।मेडिकल कालेज प्रशासन ने सभी रक्त दाताओं को उनके द्वारा किये गये रक्त दान हेतु आभार व्यक्त किया। उक्त शिविर में सभी रक्तदाताओं को जलपान एवं 01 वर्ष की वैधता वाला प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

आर्ट ऑफ़ लिविंग के मनीष ने बताया कि गुरुदेव कहते हैं “सेवा ही जीवन का सार है।” _आइए, इस विशेष दिन को रक्तदान कर किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देकर सच्चे अर्थों में गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करें। शिविर में रक्त कोष विभाग की प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रिय गुप्ता, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभु साहनी, डॉ. ललिता चौधरी, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ वीर करुणा, डॉ. अनिल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here