Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 13, 2025

सत्यम यादव बने आरआर पब्लिक स्कूल के टॉपर


संजय जैन 
नित्य संदेश, नूरपुर। आरआर पब्लिक स्कूल के छात्र सत्यम यादव ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 94% अंक पाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

छात्र सत्यम यादव का कहना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। छात्र सत्यम यादव ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। उनका कहना है कि वे शिक्षकों के सहयोग से ही नियमित तैयारी कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल हुए हैं। मंगलवार को सीबीएसई द्वारा 12वीं व 10वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल  का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 

स्कूल के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता के अनुसार स्कूल के 13 बच्चों ने 90 से 80 प्रतिशत व 30 बच्चों ने 80 से 70 प्रतिशत अंक हासिल किए। बारहवी कक्षा में सत्यम यादव ने 94% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। रीतिका   ने 89.4% अंक हासिल कर द्वितीय,तौशही अहमद ने 86.8% अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने स्कूल का नाम रोशन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।‌ 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने मीठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं भेंट की। इस दौरान स्कूल के उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह, संजीव डबास, चंचल कटारिया, विरेन्द्र सिंह, अनुराग शर्मा, नीरज त्यागी, मुकुल शर्मा, अजय चौहान, कपिल बब्बर, प्राची चौहान, रश्मि बंसल आदि मौजूद रहे रूटस इंटरनेशनल स्कूल के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट के आर्यन चौहान92% प्रियांशी राजपूत93% आरोही92% और साक्षी चौहान91% ने टॉप किया हाई स्कूल में अंश चौहान95%, संध्या राजपूत 95% नित्य कुमार 92% अलजेद 90% तनिष्का त्यागी 90% आदि ने अपने स्कूल ओर माता पिता का नाम रोशन किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here