Tuesday, May 20, 2025

दो घरों में चोरी, पर्स लेने गया चोर तो आ गया पहचान में



रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। बीती रात मोहल्ला होली वाला निवासी सागर पुत्र बालक राम के घर में एक युवक जीने से घर में घुस गया। दो मोबाइल, 17000 नगदी व जहार सिंह पुत्र सोराज के मकान से 25000 की नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। युवक अपने पर्स को दोबारा लेने गया तो उसके भतीजे युवराज ने देख लिया, जिस पर मारपीट करता हुआ फरार हो गया। पीड़ित ने उक्त युवक के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment