Tuesday, May 20, 2025

प्रतिदिन करे योग और रहे निरोग, ऐसा है भारतीय योग संस्कृति: प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे

 


विश्वास राणा

नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित ’’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025’’ की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के सम्बन्ध में एक माह तक चलने वाले योग शिविर के प्रथम सत्र का शुभारम्भ समीपस्थ ग्राम जलीलपुर मुलकटा, ग्राम पंचायत जलालपुर कलां में ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम में योग के महत्व, दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता एवं इसके स्वास्थ्यवर्धक प्रभावों पर समूह चर्चा एवं विशेषज्ञ व्याख्यान भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनमानस में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की भावना को सशक्त करना रहा। इस कार्यक्रम के तहत गजरौला, धनौरा, हसनपुर, मुलकटा गाँव इत्यादि में योग प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान एक माह तक चलाया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा चलने वाले इस योग माह का समापन राष्ट्रीय सेमिनार व 21 जून को विश्वविद्यालय प्रांगण मे सम्पन्न होगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत एवं विश्वविद्यालय के लगभग 200 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कृष्ण कान्त दवे ने की। प्रमुख अतिथियों में डीन एकेडमिक डॉ. राजेश सिंह, डीन कृषि संकाय डॉ. तेजपाल सिंह, कृषि सहायक प्राध्यापक कौशल कुमार एवं मीडिया विभाग से प्रीतपाल व पंकज कुमार उपस्थित रहे। स्थानीय ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान संजीव कुमार, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेनू यादव, योग प्रशिक्षक कृष्ण गुर्जर, देवेंद्र पाल सिंह, रविंद्र सिंह, बाबूराम शर्मा सहित अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा और विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह आयोजन स्थानीय समुदाय और विश्वविद्यालय के सहयोग से एक प्रेरणादायी पहल के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment