Tuesday, May 20, 2025

नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर युवक डूबा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

रोहटा। थाना क्षेत्र के पूठखास गंग नहर पर एक दुखद घटना सामने आई। मुरलीपुरा निवासी नाजिम अपने तीन दोस्तों के साथ गंग नहर में नहाने आया था। नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर वह नहर में बह गया।

दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। युवकों ने तुरंत परिजनों और थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की, लेकिन नाजिम का कोई पता नहीं चल पाया। अब पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पूठखास गंग नहर पुल पर अक्सर युवक खतरनाक स्टंट करते हैं। कई युवक 20 फीट ऊंचे पुल से नहर में छलांग लगाते हैं, जो जान जोखिम में डालने वाली हरकत है। इस घटना के बाद प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment