शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने सरकारी शराब की दुकान के सेल्समैन से हुई लूट की घटना में वांछित तथा अर्न्तराज्यीय गिरोह के लूट एवं हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात / शातिर किस्म के 25 हजारी इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ के दौरान वह घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद तमंचा .315 बोर, चार अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस .315 बोर, कार TOYOTA GLANZA बरामदगी की गई है.
No comments:
Post a Comment